CUET PG: Last date for application today : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार 8 फरवरी रात 11:50 बजे तक किए जा सकते हैं। जबकि फीस 9 फरवरी रात 11:50 बजे तक जमा की जा सकती है। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत अन्य संस्थानों में संचालित पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए यह परीक्षा मार्च में होगी।
आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू है। पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 फरवरी थी। इसे बढ़ाकर 8 फरवरी किया गया था। गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर 13 मार्च से 31 मार्च के बीच सीयूईटी पीजी आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1400 रुपए है। ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 1200 रुपए। एससी/एसटी और थर्ड जेंडर के लिए 1100 रुपए है।
सीयूईटी को लेकर संबंधित जानकारी एनटीए की ओर से वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी की गई है। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। इस बार पेपर 90 मिनट का होगा। इसमें कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे।