रायपुर गाली सुन भड़का आरक्षक… ASI को गोलियों से किया छलनी

By
On:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Breaking News Today: रायपुर के मुड्पाल पर स्थित आइटीबीपी 38वीं बटालियन यानी भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल कैंप में कांस्टेबल ने इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी आरक्षक ने एएसआई पर 18 गोलियां पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घटना सुबह 9:00 बजे की है मॉर्निंग परेड के दौरान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के डाटने  से गुस्से में आकर आरक्षक सरोज कुमार ने फायरिंग की है इसकी जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी से पूछताछ की जा रही है

आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद है आपको बता दें कि दोनों आइटीबीपी बटालियन में ही रहते थे आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है वहीं मृतक asi देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा के रहने वाले थे दोनों रायपुर के आइटीबीपी 38वीं बटालियन के कॉलोनी में ही रहते थेआरोपी आरक्षक सरोज कुमार के पांच और तीन साल के दो बेटे हैं आरोपी परिवार के साथ ही रहता था इस news में फिलहाल के लिए इतना है आगे की खबरों के अपडेट के लिए बने रहिए dailyekhabar.in विभाग के साथ 

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a Comment