Sukma Mahila Evam Bal Vikas Vacancy 2025: WCD Sukma Van Stop Center Recruitment Check important dates, salary, age limit, last date to apply
सरकारी नौकरी 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 31 मार्च 2025 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र अप्लाय कर सकते हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Vacancy 2025 : भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त “सखी” वन स्टॉप सेंटर नवा सुकमा में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) निम्नानुसार उल्लेखित कार्यों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 17-03-2025 से दिनांक 31-03-25 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सुकमा (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है।
रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Sukma Recruitment 2025 Notification IN Hindi
Sukma WCD Vacancy 2025 Notification Details
संस्था का नाम | कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (सखी वन स्टॉप सेंटर) जिला-सुकमा (छ.ग.) |
पद का नाम | पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक, सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड |
पदों की संख्या | 07 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | सुकमा में |
अंतिम तिथि | 31मार्च 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://sukma.gov.in/ |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
Psycho-social Counsellor | 01 |
Para Legal Personnel/Lawyer | 01 |
Para Medical Personnel | 01 |
Office Asssista nt With Computer Knowledge | 01 |
Security Guard/Night Guard | 03 |
कुल | 07 पद |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
1. Psycho-social Counsellor
- The service could be outsourced to any women having professional degree/diploma in psychology/psychiatry/neur osciences with a background in health sector and preferably with at least 3 years”experience of working with in a Government ot Non-Government health project/programme at the district level.
2. Para Legal Personnel/Lawyer
- In the absence of Legal Advisors provided by District Legal Services Authority, the legal counselling service could be outsourced to any person. having a degree in Law/with legal training or knowledge of laws with at least 3 years’ experience of working within a Government or Non-Government women related project/programme at the district level or to any practicing Lawyer with at least 2 years’ experience of litigation in any court of law.
3. Para Medical Personnel
- In the absence of a regular Para Medical Personnel provided by District Health Authorities, the medical assistance service could be outsourced to any woman. having professional degree/diploma in paramedices with a background in health sector and preferably with at least 3 years “experience of working within a Government Government of Non-health project/programme at the district level.
4. Office Asssistant With Computer Knowledge
- The services could be. outsourced to any person who is a graduate with at least diploma in computers/IT-eto-with-a-minimum of 3 years” experience in data management, process documentation and web-based reporting formats, video conferencing at state or district government level or with Non-Governmental/IT-based organizations.
आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
- कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
Psycho-social Counsellor | 25780/ |
Para Legal Personnel/Lawyer | 18420/ |
Para Medical Personnel | 18420/ |
Office Asssista nt With Computer Knowledge | 18420/ |
Security Guard/Night Guard | 11360/- |
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवारों से दिनांक 25 मार्च 2025 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 17 मार्च 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2025 |
चयन प्रक्रिया क्या है
- सखी वन स्टॉप सेन्टर के सेवा प्रदाताओं के चयन हेतु पुर्व में जारी दिशा निर्देशों में वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से चयन के निर्देश थे। मिशन शक्ति अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEWजिला स्तरीय हब) के लिए विस्तृत चयन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए है, जिसका अनुश्रवण करते हुए निम्नानुसार कार्यवाही जिला स्तरीय संचालन समिति के द्वारा किया जावेगा।
- समिति द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति हेतु/भर्ती मापदंड (मैरिट) एवं प्रक्रिया का निर्धारण करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्राप्त आवेदनों की अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार किया जायेगा। आवेदनों के मूल्याकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे-
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- उक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 27-03-2025 से दिनांक 31-03-25 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सुकमा (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा के सूचना पटल व जिले की वेबसाईट https://sukma.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
इच्छुक उम्मीदवारों को https://sukma.gov.in/ वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
आवेदन फॉर्म लिंक | क्लिक हियर |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://sukma.gov.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेंट करें।
नियुक्ति की अवधि : इन समस्त पदों पर प्रथम बार में एकमुश्त सेवा शुल्क पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन/नियुक्त किया जाएगा तथा तपश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर सेवा अवधि प्रत्येक बार 01 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा सेवा अवधि की समाप्ति पर अवधि न बढ़ाए जाने पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।
चयनित सेवा प्रदाता की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बतायें भी समाप्त की जा सकती है। कार्य अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
इन पदों की अवधि भारत शासन द्वारा योजना संचालन की अवधि तक ही सीमित होगी एवं तदोपरांत पद समाप्त कर दिये जायेंगे। पद समाप्ति के उपरांत इन पदों पर कार्यरत सेवा प्रदाताओं की विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।