छतीसगढ़ के बिलासपुर के एक स्कूल में सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आकर 10 साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई स्कूल में परीक्षा चल रही थी करीब 10:15 बजे क्लास फोर्थ की स्टूडेंट बाथरूम पहुंची और टॉयलेट का प्लस दबाते ही वहां विस्फोट हो गया धमाका इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट बुरी तरह झुलस गई फिलहाल बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल स्कूल में परीक्षा चल रही है गुरुवार को बच्चे परीक्षा देने स्कूल आए थे वहीं क्लास फोर्थ की एक स्टूडेंट भी एग्जाम दे रही थी इसी दौरान करीब 10:15 बजे वह टॉयलेट गई टॉयलेट में बच्ची ने फ्लैश दबाया तो जोरदार धमाका हो गया धमाके की आवाज सुनकर पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई थोड़ी देर बाद जैसे ही पता चला कि धमाके की आवाज टॉयलेट से आई है तो टीचर्स टॉयलेट की तरफ दौड़ पड़े वहां टीचर्स ने अंदर जाकर देखा तो छात्र फर्श पर बुरी तरह झुलसी हुई पड़ी थी छात्रा को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने की पुलिस को दे दिया है

मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सिल्वर पैकइंग का चित्र मिला पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि किसी ने लैब से सोडियम को अल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट पर रख दिया था जैसे ही बच्ची ने टॉयलेट का फ्लैश दबाए पानी के संपर्क में आते ही सोडियम रिएक्ट कर गया और जोरदार धमाका हुआ जिसमें बच्ची पूरी तरह से सुलझ गई हादसे में छात्र के पर पीठ और बाल झुलस गए हैं देखना होगा कि इस पूरे मामले की जांच के बाद आखिर क्या कुछ निकाल कर सामने आता है फिलहाल इस वीडियो में इतना ही छत्तीसगढ़ और देश की तमाम जानकारी के लिए बने रहे खबर विभाग के साथ