Balodabazar Court Vacancy 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ०ग०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बलौदाबाजार के दिशा निर्देशों के परिपालन में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार , जिला बलौदाबाजार (छ०ग०) में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
Balodabazar Court Bharti 2025
Balodabazar Courts Recruitment 2025 Notification, Apply Ofline Form
संस्था का नाम | जिला-बलौदाबाजार |
पद का नाम | क्लर्क,भृत्य |
पदों की संख्या | 04 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ |
अंतिम तिथि | 28-02-2025 |
(1) कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लिये-
अ- वेतनमान क्लास-ए: संविदा एकमुश्त 15,000/- रू० मासिक)
(ब) शैक्षणिक योग्यता –
- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण। (Educational qualification: Graduation)
- 2. बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग कौशल और कम्प्युटर संचालित करने की क्षमता और डेटा फीड करने का कौशल होना चाहिये। (Basis word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data.)
- 3. पेपर की उचित सेटिंग के साथ अच्छी टाइपिंग गति की दक्षता होनी आवश्यक है। (Good I typ typing speed with proper setting of petition.)
- 4. श्रुतलेख लेने और न्यायालयों में प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने की क्षमता होनी चाहिए। (Ability to take dictation and prepare files for presentation in the courts)
- 5. फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण का ज्ञान होना चाहिए। (File maintenance and processing knowledge.)
(2) कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिये
अ- वेतनमान क्लास-ए: संविदा एकमुश्त 9,000 /- रू० मासिक)
ब- शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता बोर्ड से न्यूनतम कक्षा पांचवी एवं अधिकतम कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। लाईट मोटर व्हीकल (एल०एम०व्ही०) लाइसेंसधारी आवेदक को चयन/नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी।
नोट- आवेदक को आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना
आयु सीमा
- अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए, जिसे प्रस्तुत आवेदन-पत्र के साथ संलग्न किया जाना है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। आयु संबंधी प्रमाण पत्र के लिए कक्षा पांचवी, आठवीं, दसवीं, बारहवीं के प्रमाण पत्र; जिसमें जन्म तिथि उल्लेखित हो मान्य होगा।
आयु सीमा | 18 – 40 वर्ष |
आवेदन की अंतिम तिथि / Important date
प्रारंभिक तिथि | 15 फ़रवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 फ़रवरी 2025 |
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेगें। पूर्णतः भरे आवेदन पत्र दिनांक: 28/02/2025 के शाम 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में वांछित दस्तावेजों सहित जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, बलौदाबाजार के कार्यालय में रखे Drop Box के माध्यम से प्रेषित / प्रस्तुत किये जा सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
(2) दिनांक 28/02/2025 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
(3) आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोडकर) की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
(4) अभ्यर्थी को एक से अधिक पद के लिये आवेदन हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तथा लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है।
(5) विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला न्यायालय, बलौदाबाजार के कार्यालयीन वेबसाईट http:/districts.ecourt.gov.in/ Balodabazar में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग, डाउनलोड कर किया जा सकता है।
(5) आवेदन पत्र में आवेदक का स्वप्रमाणित नवीनतम फोटो चस्पा होना चाहिये तथा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं, वहां पर बिना हस्ताक्षरित आवेदन पत्र, फोटोग्राफ एवं आवेदित पद की अर्हता से संबंधित वांछित दस्तावेज के अभाव में आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।
कार्यालय सहायक / क्लर्क (संविदा) के पद पर नियुक्ति हेतु चयन विधि
1. कार्यालय सहायक / क्लर्क (संविदात्मक) के रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना तक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जावेगा, किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर स्नातक की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार रिक्त पदो के 10 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
2. यदि अभ्यर्थियों में से ऐसे अभ्यर्थी भी आवेदन प्रस्तुत करते है, जिनके स्नातक के प्राप्तांक ग्रेडिंग सिस्टम के अंतर्गत दिये गये हैं, तो उनके प्राप्तांकों एवं ग्रेडिंग सिस्टम में प्राप्त अंकों का मुल्याकंन कर उनके प्राप्तांकों का मिलान शेष अभ्यर्मियों के प्राप्तांक से करते हुए पृथक से प्रावीण्य सूची तैयार की जा सकेगी और उसके आधार पर रिक्त पदो के 10 गुना अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा।
कार्यालय सहायक/क्लर्क (संविदा) के पद हेतु कौशल परीक्षा
कार्यालय सहायक / क्लर्क (संविदा) के रिक्त पदो के 10 गुना अभ्यर्थियों को निम्नलिखित कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगाः-
कार्यालय सहायक/क्लर्क पद हेतुः- (अ) कौशल परीक्षा अभ्यर्थियों को 250 शब्द का हिंदी गद्यांश दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। गद्यांस में प्रत्येक त्रुटि के लिए आधा (1/2) अंक काटा जायेगा, जो कि हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप में प्रत्येक अशुद्धि इत्यादि के लिए भी होगा। टाईपिंग में 40 या उससे अधिक त्रुटिया पाए जाने पर आवेदक को अनर्ह माना जावेगा। कौशल परीक्षा उबंटू/लाईनेक्स / लिब्रे-आफिस / विंडोज ओ.एस./एम.एस. वर्ड, कृति देव में ली जावेगी।
भृत्य (संविदा) नियुक्ति हेतु चयन विधि (अ) भृत्य (संविदा) के रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना तक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर सभी अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा, किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 10 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर पांचवी की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार कर रिक्त पदो के 10 गुना अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जायेगा। (ब) भृत्य पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होनी चाहिये। कक्षा आठवीं से अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति/अभ्यर्थी भृत्य के पद के लिए अपात्र माने जायेंगे। (तत्संबंध में अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।) (
चयन सूची तथा प्रतीक्षा सूची 1. कार्यालय सहायक/क्लर्क (संविदात्मक) के पद हेतु कौशल परीक्षा में अंकों के प्राप्त आधार पर एवं भृत्य (संविदा) के पद हेतु दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी और उक्त सूची के अनुसार सक्षम प्राधिकारी के द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा। उपरोक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी, जो कि 1:3 के अनुपात में होगी। प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक माह तक प्रभावशील रहेगी। सूची का प्रकाशन जिला न्यायालय, बलौदाबाजार की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/Balodabazar में एवं कार्यालय के सूचना पटल पर किया जावेगा।
महत्वपूर्ण टीप :- यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वंय आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हैं। आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वंय कर लें और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। परीक्षा में शामिल किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्हमान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने की दशा में आवेदन पत्र निरस्त कर दावेदारी समाप्त मानी जावेगी। नियुक्ति के पश्चात कोई सारवान जानकारी छुपाये जाने की स्थिति में, कभी भी सेवा समाप्त की जा सकेगी।
विभागीय विज्ञापन देखे – click here
जिन अभ्यार्थियों का आवेदन पत्र समयावधि में कार्यालय में प्राप्त होगा, उन आवेदन पत्रों की भर्ती कमेटी द्वारा निर्धारित की गई प्रक्रिया के अनुसार छंटाई के पश्चात् पात्र/अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार (छ०ग०) की वेबसाईट balodabazar.dcourts.gov.in पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अपात्रता के संबंध में आपत्ति की जा सकेगी। दावा आपत्ति की अंतिम तिथि जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार (छ०ग०) की वेबसाईट पर अपलोड किया जावेगा। दावा आपत्ति के अंतिम तिथि पश्चात् प्रस्तुत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। इस संबंध में अभ्यर्थी स्वयं सचेत रहे और उक्त वेबसाईट का समय-समय पर अवलोकन करते रहे।
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
Office Assistant | 15,000 |
भृत्य peon | 9,000 |
टीप :- यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा 5वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो वह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 5वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें।
Tikaam sahu 5th. Mo 6268166209