Janjgir Champa Mahila Bal Vikas Vacancy 2025: जिला जांजगीर चांपा महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2025

By
On:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Janjgir Champa Mahila Bal Vikas Vacancy 2025 सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं के भर्ती हेतु विज्ञापन

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरूआत की है। मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजनांतर्गत दो उपयोजना संबल एवं समर्थ शामिल है। संबल उपयोजना अंतर्गत जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में संचालित “सखी” वन स्टॉप सेंटर में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाहियों के लिए रिक्त निम्नानुसार सेवा प्रदाताओं के 08 पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 03 मार्च 2025 से 03 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर-चांपा, (छ.ग.) पिन 495668 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदनों को ही स्वीकार किया जावेगा।

cgwcd vacancy 2025 रिक्त पदों का विवरण भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नामकार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
पद का नामविभिन्न पद
पदों की संख्या08
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडoffline
नौकरी स्थानजांजगीर-चांपा (छ.ग.)
अंतिम तिथि03/04/2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://janjgir-champa.gov.in

Janjgir Champa Mahila Bal Vikas Bharti 2025 रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद का नामपदों की संख्या
केसवर्कर01
कार्यालय सहायक01
पैरा लीगलकार्मिक/वकील01
पैरा मेडिकल कार्मिक01
वहुउद्देशीयकर्मचारी/रसोईया01
सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड03
कुल पद08

cg mahila bal vikas Vacancy 2025

आयु सीमा :-

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारंभिक तिथि03 मार्च 2025 से
आवेदन की अंतिम तिथि03 अप्रैल 2025

शैक्षणिक योग्यता

  • शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होगा या वे बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्ययसायरत वृत्तिक होना चाहिए।
  • अधिक जानकरी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे |
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेवसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

आवेदन कैसे करे 

आवेदन पत्र दिनांक 03 मार्च 2025 से 03 अप्रैल 2025 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर-चांपा, (छ.ग.) पिन 495668 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदनों को ही स्वीकार किया जावेगा।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जना किया जाये। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची व अन्य दस्तावेज़ राजपत्रित अधिकारी/स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले की वेवसाईट https://janjgir-champa.gov.in/ व कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

आवेदन शुल्क

  • नहीं लगेगा

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
केसवर्कर18420/-
कार्यालय सहायक18420/-
पैरा लीगलकार्मिक/वकील18420/-
पैरा मेडिकल कार्मिक18420/-
वहुउद्देशीयकर्मचारी/रसोईया11720/-
सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड11360/-

चयन प्रक्रिया

नियुक्ति हेतु/भर्ती मापदंड (मैरिट) एवं प्रक्रिया का निर्धारण करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्राप्त आवेदनों की अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार किया जायेगा। आवेदनों के मूल्याकंन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे |

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

अनिवार्य संलग्नकों की सूची –

  • 1 जन्म तिथि हेतु 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र
  • 2. 12वीं की अंकसूची
  • 3. स्नातक की अंकसूची, स्नातकोत्तर की अंकसूची
  • 4 अनुभव प्रमाण पत्र

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a Comment