Raigarh Court Bharti 2025: रायगढ कोर्ट में क्लर्क और भृत्य के पदों पर भर्ती, यहाँ से करे आवेदन

By
On:
Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Raigarh Court Bharti 2025 Notifications : Apply for 04 posts, Salary upto Rs 17,000 – Check eligibility, last date

अगर आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ District Court Raigarh में क्लर्क & भृत्य के पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 04 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

कायार्लय जिला सेवा विधिक प्राधिकरण रायगढ, जिला रायगढ (छ०ग०) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल रायगढ के स्थापना हेतु नालसा के पत्र क्रमांक एल डी सी एस दिनांक 24.08.2022 की कंडिका 02 एवं छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र क्रमांक 7490 बिलासपुर दिनांक 11.11.2024 में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय हेतु मानव संसाधन Human Resources and Suproting Staff पदों के अतिरिक्त आवश्यता के संबंध में निर्देशानुसार निम्नलिखित पद में निर्धारित मानदेय पर नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है

Raigarh Court Bharti 2025 छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के अंतर्गत रायगढ में क्लर्क & भृत्य के लिए कार्यालय सहायक और कार्यालय भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियो से निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदन आमंत्रित किया गया है |

Raigarh Court Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामजिला एवं सत्र न्यायालय Raigarh
पद का नामक्लर्क & भृत्य
पद संख्या04
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
कैटेगरीसरकारी नौकरी
नौकरी स्थानरायगढ
विभागीय वेबसाइटRaigarh.dcourts.gov.in
आवेदन की प्रारंभिक तिथि06/03/2025
आवेदन की अंतिम तिथि27/03/2025

पदों का विवरण

पद का नामपद संख्या
भृत्य02
क्लर्क02
कुल04

सैलरी

पद का नामवेतन
कार्यालय भृत्य10,000/-
क्लर्क17,000/-

Raigarh District Court Bharti 2025

शैक्षणिक योग्यता

पदों के अनुसार सभी का योग्यता अलग अलग है आवेदन करने से पहले एक बार विभागीय विज्ञापन देखे

(1) भृत्य (Peon)

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो । 5th pass से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।

(2) Office Assistant/Clerks पद के लिये

ऑफिस असिस्टेंट/कलर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

  • • Educational Qualification: Graduation.
  • • Basic word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data.
  • • Good Typing speed with proper setting of petition.
  • • Ability to take dictation and prepare files for presentation in the Courts, File maintenance and processing knowledge.

आयु सीमा

अभ्यर्थियो की आयु 01/01/2025 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ में छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियो को दिए जाने वाले छुट को मिला कर अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
  • पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें।
  • आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ (छ.ग.) में रखे गये ड्राप बॉक्स में सीधे जमा करेंगे या रजिस्टर्ड,पोस्ट, स्पीडपोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र, कोरियर, ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संख्या 05.00 बजे तक होगी।
  • आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संध्या 05.00 बजे के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण-पत्र), स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।

जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा (नृत्य / मुंशी के लिये पांचवी कक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।

आवेदन-पत्र में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नाम एवं दिनांक सहित चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के लिए आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है pdf लिंक

विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

For Feedback - allgknews@gmail.com

Leave a Comment